स्पोर्ट्स

तीसरे वनडे में जीत से फॉर्म बरकरार रखने पर भारतीय महिला टीम की निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में हो रही है. सीरीज के दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे में जीतने के फॉर्म बरकरार रखने पर निगाह होगी. मिताली राज की अगुवाई में टीम एक बार फिर बढ़त के लिए कोशिश करेगी.

सीरीज के पहले वनडे में आठ विकेट से हारने के बाद भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात देकर बराबरी की थी. दूसरे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चार विकेट झटके. वही बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन और मानसी जोशी ने दो विकेट झटकर दक्षिण अफ्रीका की टीम 41 ओवर में आउट किया.

जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (64 गेंद में 80 रन) और पूनम राउत (89 गेंद में 62 रन) के बीच दूसरे विकेट की 138 रनों की पार्टनरशिप के दम पर 28.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. वही दक्षिण अफ्रीका से कप्तान सुने लुस (36) और लारा गुडाल (49) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े थे.

मेहमान गेंदबाजों के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज, स्मृति और पूनम की मुश्किल चुनौती होगी. स्मृति ने दूसरे वनडे में आक्रामक तेवर दिखाकर 10 चौके और तीन छक्के जड़े वही पूनम ने आठ चौके मारे थे.

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा और मोनिका पटेल।

दक्षिण अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फाये ट्यूनिक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेदिन डि क्लर्क, लारा गुडाल, टुमी सेखुखुने।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button