अमेरिकी अंतरिक्षयान मंगल की ओर रवाना
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल की गुत्थी सुलझाने के लिए सोमवार को अपना नया अंतरिक्ष यान मंगल की ओर रवाना कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फ्लोरिडा के केप कैनावेरल वायुसेना प्रक्षेपण स्थल से सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार अपरा? 6.28 बजे ‘मार्स एटमॉस्फीयर एंड वोलाटाइल इवोल्यूशन’ (मैवेन) अंतरिक्ष यान को एटलस-5 रॉकेट के जरिए लांच किया गया। नासा ने कहा कि इस अमेरिकी अंतरिक्ष यान को मंगल तक पहुंचने में 1० महीने लगेंगे तथा इस परियोजना पर 67.1० करोड़ डॉलर की लागत आई। यह रोबोटिक अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की कक्षा में अगले वर्ष सितंबर तक पहुंच जाएगा। नासा ने कहा ‘‘मैवेन मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए भेजा जाने वाला पहला अंतरिक्षयान है।’’ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा इसके साथ ही अब तक 1० यान मंगल पर भेजे जा चुके हैं पर उनमें से तीन असफल रहे। वर्तमान समय में तीन अंतरिक्ष यान मंगल का चक्कर लगा रहें हैं जबकि दो रोवर मंगल के सतह पर सक्रिय हैं।