स्पोर्ट्स

यूरोपा लीग : मिलान ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में एसी मिलान के डिफेंडर साइमन जार ने इंजरी समय में गोल किया, जिससे उनकी टीम ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आखिरी 16 के पहले राउंड में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 से बराबरी पर रोकने में कामयाब रही. 92वें मिनट पर मिलान के कॉर्नर पर साइमन ने गोल किया.

वही 18 साल के अमाद डियालो ने सब्स्टीट्यूट प्लेयर के रूप में उतरे और पांच मिनट बाद ही यूरोपीय लीग में पहला गोल दागा था. इस बीच रोमा, टोटेनहैम और आर्सनल ने आसान जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. टोटेनहैम ने हैरी केन के दो गोल से दिनामो जगरेब पर 2-0 से जीत हासिल की. आर्सनल ने ओलंपियाकोस को आसानी से 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनने की उम्मीदों को मजबूत किया.

आर्सनल की ओर से मार्टिन ओडेगार्ड, मोहम्मद इलनेनी और गैब्रियल ने गोल दागे. ओलंपियाकोस से इकलौता गोल यूसुफ अल अरबी ने दागा. अन्य मैच में स्पेनिश टीम विल्लारीयाल ने डायनमो कीव को 2-0 से और इटली की टीम रोमा ने शख्तार डोनेस्क को 3-0 से मात दी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button