स्पोर्ट्स

कोरोना इम्पैक्ट : यूएस ओपन और कनाडा ओपन कैंसिल

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह से विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) इस वर्ष यूएस ओपन और कनाडा ओपन की मेजबानी नहीं करेगा. बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में शामिल यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट की मेजबानी छह से 11 जुलाई के बीच होनी थी. दूसरी ओर कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट 29 जून से चार जुलाई के बीच होना था.

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में बोला कि, कोरोना की वजह से मौजूदा प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास टूर्नामेंट को रद्द करना ही एक विकल्प था. इस बारे में बैडमिंटन अमेरिका और बैडमिंटन कनाडा ने बीडब्ल्यूएफ से विचार के बाद ये फैसला लिया है.

बीडब्ल्यूएफ के इस फैसले से जापान परेशानी में फंस गया है क्योंकि यहाँ इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होनी है. पिछले वर्ष दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पोस्टपोन हुआ टोक्यो ओलंपिक अब इस वर्ष 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button