स्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल : पृथ्वी शॉ को ऐसे रोकेगी यूपी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में कल यूपी की टक्कर मुंबई से होगी. ये मैच दिल्ली में अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. सेमीफाइनल में गुजरात की टीम को मात देने वाली यूपी की टीम तीसरी बार फाइनल खेलेगी. यूपी इससे पहले 2004-05 में तमिलनाडु के साथ संयुक्त चैंपियन बनी थी.

वही 2006 के फाइनल में रेलवे से यूपी टीम हार गयी थी. दूसरी ओर मुंबई की टीम 2002 के बाद पांचवां फाइनल खेलेगी. मुंबई ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया था. वैसे इस मैच में ख़िताब की होड़ के लिए मुंबई की बल्लेबाजी और यूपी की गेंदबाजी में मुकाबला होगा.

मुंबई की बल्लेबाजी में सत्र में रनों की बारिश करने वालों में सबसे बड़ा नाम उसके कप्तान पृथ्वी शॉ का है.टूर्नामेंट के लीडिंग स्कोरर पृथ्वी ने फाइनल से पहले खेले 7 मुकाबलों में 1 दोहरे शतक सहित 4 शतक जड़कर कुल 754 रन बनाये है. फाइनल मैच में पृथ्वी के प्रदर्शन पर चयनकर्ता की निगाह होगी.

दरअसल कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देने पर पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया जा सकता है. यूपी के गेंदबाजो में काफी सुर्खियां खासकर शिवम शर्मा ने बटोरी है. इसके साथ पृथ्वी शॉ को रोकने के लिए यूपी टीम ने स्टार्क वाला पैंतरा आजमाने की तैयारी की है.

यूपी के कोच ज्ञानेंद्र पांडे के अनुसार पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल स्टार्क के इनस्विंगर से परेशान हुए थे. ऐसे में उनकी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी पृथ्वी शॉ के खिलाफ वही पैंतरा आजमाएंगे. वैसे यश में स्टार्क वाली स्पीड तो नहीं है, फिर भी वो कोशिश करेंगे.

यूपी के तेज गेंदबाज शिवम शर्मा टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर हैं. शिवम ने फाइनल से पहले खेले 7 मुकाबलों में 20 विकेट झटके हैं. कर्ण शर्मा की अगुवाई में यूपी की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. टीम एक यूनिट के तौर पर परफॉर्म कर रही है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button