रोनाल्डो ने ऐसे की अपनी टीम की हौसला अफजाई
स्पोर्ट्स डेस्क : यूईएफए चैम्पियंस लीग में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम क्लब जुवेंतस बाहर होने के बाद रोनाल्डो अब आफे की सोच रहे है. रोनाल्डो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से अपनी टीम साथियों की हौसलाअफजाई के साथ हार नही मानने और हताश नही होने की राय दी है और बोला है कि विजेता कभी टूटते नहीं हैं बल्कि मजबूती से लौटे हैं.
रोनाल्डो ने अपनी पोस्ट से बोला कि जो बीत गया वो बीत गया आगे की ओर ध्यान देने का समय है. उन्होंने लिखा, जीवन में आप कितनी बार गिरते हो ये मायने नहीं रखता, मायने रखता है कि आप कितनी तेजी से और कितनी मजबूती से वापसी करके अपने पैरों पर खड़े होते हो.
असली विजेता कभी टूटते नहीं हैं. हमारा ध्यान अब सेरी-ए, इटेलियन कप के फाइनल और उन सभी चीजों पर है जो हम इस सीजन हासिल कर सकते हैं. रोनाल्डो ने बोला है कि फुटबॉल ने उन्हें नही भूलने वाली यादें दी हैं जो भुलाई नहीं जा सकतीं.
रोनाल्डो की टीम लगातार दूसरी बार यूईएफए चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई है. पोर्तो ने अंतिम-16 के पहले चरण के मैच में जुवेंतस को अपने घर में 2-1 से हराया था.
जुवेंतस ने दूसरे चरण में अपने घर में 3-2 से जीत दर्ज की थी. दो चरण के बाद दोनों टीमों का स्कोर 4-4 से बराबर था ऐसे में पोर्तो को जीत मिली क्योंकि उसने अपने घर से बाहर दो गोल दागे थे वही जुवेंतस ने अपने घर से बाहर एक गोल दागा था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos