ज्ञान भंडार

थर्मल घूसकांड : वापस जेल पहुंचा मुख्य आरोपित नंदवाना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-राजस्थान:five-year-jail-560a8fb12fd24_l  कोटा. थर्मल घूसकांड मामले में मुख्य आरोपित उप मुख्य अभियंता एल.के. नंदवाना शनिवार को वापस जेल पहुंच गया। अंतरिम जमानत अवधि पूरी होने पर उसने जेल में सरेंडर किया।

ठेकेदार नाथूलाल नागर का बकाया बिल पास करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने थर्मल के उप मुख्य अभियंता एल.के. नंदवाना को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

उसे अदालत ने 31 को जेल भेज दिया था, लेकिन उसकी मां का निधन होने पर हाईकोर्ट से 14 नवम्बर तक अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। जेलर नरेन्द्र स्वामी ने बताया कि अंतरिम जमानत अवधि पूरी होने पर नंदवाना ने शाम 5 बजे से पहले ही जेल में सरेंडर कर दिया। उसे फिर से जेल में दाखिल किया गया।

इस मामले में चार अन्य आरोपित आर.के. छावल, चंद्रशेखर शर्मा, राजीव लोहमी व कैलाश शर्मा पहले से ही 21 नवम्बर तक जेल में हैं। पांचों आरोपितों को अब 21 नवम्बर को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button