पूनम यादव ने माना – गेंदबाजों ने नहीं की अच्छी गेंदबाज़ी
स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भारतीय वरिष्ठ गेंदबाज पूनम यादव ने ये बात मानी कि भारतीय महिला टीम की हार में घरेलू टीम के स्पिनरों के ख़राब प्रदर्शन की भूमिका रही और वो अब ये भी कोशिश कर रहे हैं कि अनुकूल पिच नहीं होने पर कैसे प्रदर्शन में सुधार किया जा सके.
मजबूत स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के लिये फेमस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाजों ने मौजूदा सीरीज में निराश किया है जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों की सीरीज में चार मुकाबलों के बाद 3-1 की विजयी बढ़त मिल चुकी है.
चार मैचों में पांच विकेट झटकने वाली राजेश्वरी गायकवाड़ के अलावा अन्य स्पिन गेंदबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी. बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें वनडे से पूर्व पूनम यादव बोली, हमने दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में मात दी थी और जब वो यहां आये थे तब भी हमने उन्हें मात दी थी.
लेकिन अब हमारा स्पिन आक्रमण सफल नहीं रहा. उन्होंने बोला कि, इसलिए हमने बात की प्रैक्टिस सत्र में हम क्या कर सकते हैं. हमने बात की अगर विकेट से मदद नहीं मिलती है तो हमें क्या करना है? जब विकेट से हेल्प नहीं मिलती है तो हम क्या बदलाव कर सकते हैं, हम इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
पूनम को ये उम्मीद है कि शनिवार से खेले जाने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बोला कि, टी20 में हम शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. शायद वनडे इंटरनेशनल मैचों में हम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सके. लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं और आगामी मुकाबलों में इसमें सुधार होगा.
लेग स्पिनर पूनम श्रृंखला के चार मैचों में अभी तक एक भी विकेट की सफलता नही मिली है. पूनम ने बोला कि, वरिष्ठ प्लेयर होने की वजह से टीम में मेरी जो भूमिका है, मैं इन मुकाबलों में उस पर खरी नहीं उतर सके.
लेकिन आगामी मुकाबलों में कोशिश करुँगी और टीम की जरूरत के मुताबिक प्रदर्शन करूंगी. क्योंकि टी20 में आपको विकेट झटकने के अलावा बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना होता है.
कप्तान मिताली राज ने वनडे सीरीज के दौरान कई बार उप कप्तान हरमनप्रीत कौर को गेंदबाजी दी और पूनम ने बोला कि टी20 कप्तान अगर छोटे फॉर्मेट में भी गेंदबाजी करती हैं तो इससे टीम को हेल्प मिलेगी.
उन्होंने बोला कि, हमने इस बारे में बात की, उसने पूछा कि उसकी गेंदबाजी कैसी थी क्योंकि मैदान पर गेंदबाज ही दूसरे गेंदबाज की हेल्प कर सकता है. वो अपनी गेंदबाजी पर काम कर रही है और उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अगर वो टी20 में गेंदबाजी करती है तो इससे हमारी टीम को हेल्प मिलेगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos