पहले ही मैच में रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी को मिली हार
स्पोर्ट्स डेस्क : एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता में अपने पहले ही मैच में बुधवार को भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को फिर से जोड़ी बनाने के बाद हार मिली.
ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की दूसरी वरीय जोड़ी ने भारत और पाकिस्तान की गैरवरीय जोड़ी को 12,04,960 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में 7-6 2-6 1-10 से मात दी.
पहला सेट में जीत हासिल करने के बाद बोपन्ना और कुरैशी ने दूसरा सेट गंवाया और टाईब्रेकर में 0-7 से पिछड़ गए. बोपन्ना और कुरैशी इससे पहले वर्ष 2014 में शेनझेन में एटीपी टूर्नामेंट में एक साथ खेले थे.
दोनों प्लेयर्स ने हालांकि साफ किया है कि वो सिर्फ इस टूर्नामेंट में साथ खेले हैं. बताते चले कि ये फेमस जोड़ी छह वर्ष साथ में खेल रही थी. इससे पहले ये जोड़ी 2014 शेनजेन एटीपी 250 टूर्नामेंट में खेली थी.
भारत-पाक के खराब राजनायिक संबंध की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली इस जोड़ी की बड़ी सफलता 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में उपविजेता होना है, जहां उन्हें ब्रायन बंधुओं की जोड़ी से हार मिली थी. बोपन्ना उस टाइम अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे पायदान तक पहुंचे थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos