हॉस्पिटल से घर लौटने पर टाइगर वुड्स ने लिखा ये पोस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले महीने लॉस एंजिल्स के दक्षिण में एक क्षेत्र में कार हादसे में शिकार होने वाले दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स बुधवार को अस्पताल से घर आ गये. रिविएरा में जेनेसिस इंविटेशन टूर्नामेंट के दो दिन बाद वुड्स 23 फरवरी को घायल हुए थे.
उस दौरान वो गोल्फ टीवी के लिये शूट पर जा रहे थे, जब उनकी एसयूवी हादसे का शिकार हुई थी. उनकी कार ब्लैकहॉर्स रोड पर फिसली थी, जो लॉस एंजिल्स काउंटी में रैंचो पालोस वेरिड्स और रोल्स हिल्स एस्टेट्स को अलग करने वाली सीमा पर थी.
वुड्स कार में अकेले जर्नी कर रहे थे. कार इतनी डैमेज हुई थी कि घायल वुड्स को विंडशील्ड से बाहर निकालना पड़ा था. हॉस्पिटल से घर वापसी पर टाइगर वुड्स ने ट्विटर पर अपने फैन्स को पोस्ट करके बोला कि, यह सूचित करते हुए खुश हूं कि मैं घर लौट आ हूं और रिकवर कर रहा हूं.
पिछले कुछ हफ्तों में मुझे मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिये मैं आप सबका आभारी हूं. मैं घर पर ही ठीक हो जाऊंगा और हर दिन और अधिक मजबूत होने पर काम करूंगा.
बताते चले कि टाइगर वुड्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों में से एक है. उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप में जीत हासिल की है. वो 683 हफ्तों तक नंबर 1 की रैंकिंग पर रह चुके हैं. साथ ही दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर प्लेयर भी रहे हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos