वनडे सीरीज के लिये भारतीय टीम पुणे में, 23 मार्च को पहला वनडे
स्पोर्ट्स डेस्क : तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से होगी. सीरीज का पहला वनडे 23 मार्च को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिये टीम इंडिया पुणे आ गयी है.
कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया शाम चार बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये पुणे आई. तीन मैचों की वनडे सीरीज बिना दर्शकों के 23, 26 और 28 मार्च को एमसीए स्टेडियम में होगी.
इस टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार भी हैं. दोनों टीमों के बीच चेन्नई और अहमदाबाद में खेली जा चुकी चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीतने के बाद शनिवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज को भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया.
भारतीय वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंग्सन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, आर. टॉपले, मार्क वुड
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos