स्पोर्ट्स

पाक गेंदबाज हसन अली अब कोरोना नेगेटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : पीसीबी बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पहले सभी प्लेयर्स और टीम अधिकारियों का कोरोना टेस्ट करवाया था और सिर्फ हसन का शुरुआती रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसी बीच खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज हसन अली के कोरोना के लिये हुए अन्य दो-दो टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है.

इस महीने के शुरू में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान ये तेज गेंदबाज कोरोना की चपेट में आया था जिसके चलते ये टूर्नामेंट पोस्टपोन हुआ था. पीएसएल को फ्रेंचाइजी टीमों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इसे पोस्टपोन किया था.

हसन अली ने बोला कि वो एक पार्टी में गये थे जिसमें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद समेत इस्लामाबाद यूनाईटेड के अन्य प्लेयर भी थे.

टूर्नामेंट के दौरान फवाद का परीक्षण पॉजीटिव निकला था होटल में आइसोलेशन पर रहने के बाद उन्हें अपने देश लौटने की मंजूरी मिली थी. पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और चार टी-20 तथा जिम्बाब्वे में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है. हसन अली दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पहले पाकिस्तानी टीम में शामिल होंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button