स्पोर्ट्स

सेरेना विलियम्स समेत इन प्लेयर्स ने क्यों लिया नाम वापस, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स सहित कई दिग्गज प्लेयर्स ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया हैं. सेरेना ने जारी बयान में बोला कि, वो इस वर्ष मियामी ओपन में नही खेलेगी.

सेरेना ने इसकी वजह अपनी ओरल सर्जरी को बताया है. वैसे सेरेना विलियम्स आठ बार मियामी ओपन की चैंपियन रह चुकी हैं. वो 2015, 2014, 2013, 2008, 2007, 2004, 2003 और 2002 में ये खिताब अपने नाम किया है.

बीबीसी ने सेरेना के हवाले से लिखा है, मियामी मेरे लिये विशेष टूर्नामेंट है क्योंकि ये मेरा घर है. मैं दुखी हूं कि इस वर्ष प्रशंसकों को नहीं देख सकूंगी, लेकिन मैं जल्द ही वापसी करने के लिये उत्सुक हूं. उन्होंने हाल ही में खेले गये ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया था जहां सेमीफाइनल में उन्हें जापान की नाओमी ओसाका से हार मिली थी.

सेरेना ने 2019 में भी इस टूर्नामेंट में कदम रखा था लेकिन तीसरे राउंड में पहुंचने के बाद घुटने में चोट की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं. सेरेना ने बोला है कि मियामी ओपन मेरे पसंदीदा टूर्नामेंट्स में से एक है.

दुनिया के नंबर-1 प्लेयर नोवाक जोकोविच पहले ही इस टूर्नामेंट से हट चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी थी. कोरोना के बीच खेले जा रहे मियामी ओपन में आइसोलेशन के सख्त नियम के चलते जोकोविच कोरोना प्रतिबंधों के बीच अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.

रोजर फेडरर ने आगामी सीजन में मेजर टूर्नामेंट्स के लिये अपनी फिटनेस पर काम करने की वजह से टूर्नामेंट से हट गये थे. वही राफेल नडाल ने भी चोट से पूरी तरह से लौटने के लिये इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला लिया है.

33 साल के सर्बियाई प्लेयर जोकोविच एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट में छह बार के विजेता है, जहाँ उन्होंने 2007, 2011-12 और 2014-16 में खिताब अपने नाम किया है. वो अपने परिवार के करीब हैं और फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उनके साथ ही टाइम बिताना चाहते हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button