नई दिल्ली, 24 मार्च 2021 (दस्तक टाइम्स) : दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश वासियों से एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले दिल्ली सरकार और प्रशासन के लिए समस्या का कारण बने हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि ‘हमारे देश के वैज्ञानिकों ने बड़ी मेहनत के बाद ये वैक्सीन बनाई है। लेकिन कुछ लोग इस वैक्सीन को लगवाने से डर रहे हैं। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं खुद एक शुगर का मरीज हूं मेरे माता-पिता काफी बुजुर्ग हैं मैंने ये वैक्सीन अपने साथ साथ उन लोगों को भी लगवाई है। इसलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि यदि आप इस वैक्सीन को लगवाने के लिए पात्र हैं तो ये वैक्सीन जरूर लगवाएं।’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। 23 मार्च को दिल्ली में साल के सबसे ज्यादा 1101 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। ये संख्या इस वर्ष एक दिन में मिलने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बरात और नवरात्रि उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है। जिसके तहत त्योहारों के मौसम में सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बाजारों और धार्मिक स्थलों में एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos