उत्तर प्रदेशकानपुर देहातकानपुर नगरटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्वास्थ्य

विश्व क्षय रोग दिवस: सीएम के रिमोट दबाते ही कानपुर टीबी अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे शुरु

शमशुद्दीन शेख बना टीबी अस्पताल में पहला डिजिटल एक्सरा कराने वाला मरीज

कानपुर, 24 मार्च 2021 (दस्तक टाइम्स) : क्षय रोग की रोकथाम के लिए देश में स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया और आज स्थित यह हो गयी कि लाइलाज रोगों की श्रेणी से बाहर हो गया। जनपद में भी जिला टीबी अस्पताल के साथ कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं। ​लेकिन टीबी अस्पताल में डिजिटल एक्सरा के न होने से मरीजों को परेशानी पड़ती थी। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते माह डिजिटल एक्सरे कक्ष की सौगात दी और बुधवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ से रिमोट के जरिये शुभारंभ कर दिया। यहां पर पहला एक्सरा शमशुद्दीन का हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कानपुर के टीबी अस्पताल में डिजिटल एक्सरे का उद्घाटन किया। इससे जनपद के टीबी रोगियों को  बड़ी राहत मिल गयी। टीबी अस्पताल में अब निःशुल्क डिजिटल एक्सरे स्थापित हो गया। मुख्यमंत्री के बाद जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च के अवसर पर फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सबसे पहले शमशुद्दीन शेख ने पहला डिजिटल एक्सरे करवाया।

जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी रोगियों को डरने की जरुरत नहीं है, बस समय से दवा लेते रहें और डॉक्टरों के सम्पर्क में रह कर अपना पूरा कोर्स करें। सावधानी बरतें और हम सब मिल कर इस बीमारी को खत्म करेंगे। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बना रही है जिसके लिए समस्त अस्पतालों में नए-नए उपकरण उपलब्ध करा रही है। केवल लोगों को अब जागरुक होने की जरुरत है। हमारे कुशल डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से बहुत से टीबी के मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य हेल्थ डा. जीके मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल मिश्रा समेत जनपद के अन्य डॉक्टर उपस्थित रहें।

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button