क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट हुए
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के कहर से खेल जगत भी अछूता नहीं रहा. कई प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके है और अब पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर भी कोरोना संक्रमित हो गए है.
सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है. सचिन ने ट्वीट में लिखा, वो हर तरह की सावधानी बरत रहे थे, लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव हो गये है.
उन्होंने बोला कि उनके घर में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है. सचिन ने ट्वीट में लिखा, मैं खुद की लगातार टेस्टिंग कर रहा था और सभी जरूरी सावधानी बरत रहा था ताकि मैं कोरोना मुझसे दूर रहे.
हालांकि, मैं आज हल्के लक्षण होने के बाद पॉजिटिव निकला हूं. घर के बाकी सभी लोग कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है. मैं खुद घर में आइसोलेशन में हूं और डॉक्टर द्वारा बनाये गये सभी प्रोटोकॉल को भी फॉलो कर रहा हूं . मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद बोलना चाहता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं. सभी अपना ध्यान रखें.
सचिन ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेला था और इंडिया लेजेंड्स की टीम ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. सचिन का बल्ले से प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा था.
रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज में सचिन तेंदुलकर के अलावा, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे पूर्व दिग्गज प्लेयर्स ने भी खेला था. इस टूर्नामेंट में सचिन के अलावा, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन जैसे दिग्गज प्लेयर्स ने भी खेला था.
टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात दी थी. फाइनल में युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी.
सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंदों में 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. भारत की ओर से टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन सचिन के बल्ले से ही बने थे, उन्होंने सात मुकाबलों में 38 के औसत से 233 रन बनाये थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos