स्पोर्ट्स
आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे ये बांग्लादेशी गेंदबाज, बीसीबी ने दी एनओसी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन के लिए बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दे दी है. मुस्तफिजुर को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था.
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बोला है कि मुस्ताफिजुर अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये उनकी टेस्ट योजना में नहीं हैं.
मुस्ताफिजुर ने आईपीएल में खेलने के बारे में हाल में कहा था मेरी पहली प्राथमिकता अपने देश के लिये खेलने की होगी. यदि मुझे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये शामिल किया जाता है तो मैं निश्चित रूप से खेलूंगा और यदि नहीं तो मैं आईपीएल में खेलूंगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos