स्पोर्ट्स

पाक सीरीज को बीच में छोड़कर आईपीएल खेलेंगे ये दक्षिण अफ्रीका प्लेयर्स

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका पुरुष प्लेयर्स ने आगामी आईपीएल में खेलने के लिये तैयार है और इसके लिए कई प्लेयर्स पाकिस्तान सीरीज बीच में छोड़ेंगे. दक्षिण अफ्रीका से क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे और लुंगी एनगिडी जैसे प्लेयर है.आईपीएल फ्रैंचाइज़ी इसके लिये चार्टर्ड प्लेन भेजने की तैयारी में लगी है.

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे और चार टी-20 खेलेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अप्रैल, दूसरा वनडे 4 अप्रैल और तीसरा वनडे 7 अप्रैल को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 अप्रैल, दूसरा मैच 12 अप्रैल, तीसरा मैच 14 अप्रैल और चौथा टी-20 16 अप्रैल को खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ियों 4 अप्रैल को दूसरे वनडे के बाद आईपीएल खेलने के लिये निकलेंगे. प्लेयर्स बायो सिक्योर बबल से सीधे आईपीएल में अपने-अपने फ्रेंचाइजी के बबल में जाएंगे. बीसीसीआई ने हाल ही में इसकी छूट दे दी थी. चार्टर्ड फ्लाइट से आने पर इन्हें सात दिनों के लिये आइसोलेशन में रहना होगा.

अगर ये प्लेयर किसी दूसरे फ्लाइट से आते हैं, तो इन्हें आइसोलेशन में रहना होगा और उसके बाद ही टीम के बबल में एंट्री कर पाएंगे. ऐसे में वो आईपीएल का पहला मैच नही खेल पाएंगे.

रबाडा और नोर्तजे दिल्ली कैपिटल्स, डि कॉक, मुंबई इंडियंस, मिलर राजस्थान रॉयल्स और एनगिडी चेन्नई सुपर किंग्स से खलेंगे. 9 अप्रैल को टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेलेगी.

वही दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीन बार की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच 12 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने वाली है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button