भारत ने पाक को 2011 विश्वकप के सेमीफाइनल में ऐसे दी थी मात
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने 2011 विश्वकप में सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. ये मैच 30 मार्च 2011 को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर की बेहतरीन पारी के चलते 9 विकेट पर 260 रन बनाये और जवाब में पाकिस्तान 231 रन पर सिमट गया.
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. वीरेंद्र सहवाग (38) कुछ अधिक नही खेल पाये और पहला विकेट 48 रन पर गया. गौतम गंभीर (27) और सचिन ने फिर दूसरे विकेट के लिये 68 रन जोड़े. वहाब रियाज ने विराट कोहली (9) को आउट कर दिया.
युवराज सिंह बिना रन बनाए आउट हो गये. इस बीच सचिन ने एमएस धोनी (25) के साथ 46 रन की पार्टनरशिप की और 85 रन बनाकर पांचवें विकेट के तौर पर आउट हो गये. उन्होंने 115 गेंदों पर 11 चौकों से 85 रन बनाये. सुरेश रैना ने 36 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के पेसर वहाब रियाज ने 46 रन देते हुए पांच विकेट झटके. भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिये 261 रनों का लक्ष्य दिया.
पाकिस्तान टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गए. मिसबाह-उल-हक ने 56 रन की पारी खेली और मोहम्मद हफीज ने 46 रन की पारी खेली. चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार सके और 49.5 ओवर में 231 रन पर पूरी टीम सिमट गयी.
सचिन को उनकी बेहतरीन पारी के लिये मैन ऑफ द मैच मिला. भारत के लिये जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट झटके. उसी वर्ष भारत की टीम धोनी की कप्तानी में विश्वकप विजेता बनी थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos