ब्रेअकप की खबरों के बीच सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल की पोस्ट के जवाब में लिखा
पिछले कुछ दिनों से सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बीच ब्रेअकप की खबरे लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इन खबरोੰ को महज एक अफवाह करार दिया है।
दरअसल रोहमन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘उस वक्त..उस जगह… जहां मुझे लगा मैं अकेला हूं, वहां मुझे इस पेड़ का साथ मिला!! इसे अब मैंने कैद कर लिया है, और अकेलेपन से रिश्ता गैर कर लिया है!!’
रोहमन के इस पोस्ट पर फैंस उनकी शायरी की काफी तारीफ कर रहे हैं । वहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘उफ्फफफ जान.. बात तो है।’
रोहमन की पोस्ट पर सुष्मिता की यह प्रतिक्रिया हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही सुष्मिता की प्रतिक्रिया ने रोहमन के साथ उनके ब्रेअकप की खबरों को महज अफवाह साबित कर दिया।
सुष्मिता सेन मॉडल रोहमान शॉल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है। दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार करते हैं। सुष्मिता सेन की दो बेटियां अलीशा और रेने हैं, जिन्हें सुष्मिता ने गोद लिया है और उन्हें अच्छी परवरिश दे रही हैं।