स्पोर्ट्स

वर्ल्डकप क्वालीफायर 20 वर्ष में पहली बार जर्मनी को मिली हार

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पिछले 20 सालों में नॉर्थ मेसोडोनिया की टीम ने जर्मनी को 2-1 से मात देकर उलटफेर किया. गोरान पांडेव ने पहले हाफ के इंजुरी समय में नॉर्थ मेसोडोनिया की ओर से पहला गोल दागा.

63वें मिनट में जर्मनी ने इल्की गुंडोगन के पेनल्टी पर दागे गोल से बराबरी की, लेकिन इलिफ इल्मास ने 85वें मिनट में नॉर्थ मेसोडोनिया को दोबारा बढ़त हासिल की. जर्मनी इसके बाद बराबरी का गोल नहीं कर सका. इस जीत से नॉर्थ मेसोडोनिया ग्रुप जे में जर्मनी से दूसरे पायदान पर आ गए है.

इस ग्रुप में आर्मेनिया टॉप पर है. उसने अभी तक अपने सभी मैच में जीत हासिल की है. आर्मेनिया ने बुधवार को पिछड़ने के बाद लौटे हुए रोमानिया को 3-2 से मात दी.

जर्मनी ने इससे पहले वर्ल्डकप क्वालीफाईंग में अपना अंतिम मैच 2001 में इंग्लैंड से 1-5 से गंवा दिया था. इसके बाद वो लगातार 35 मुकाबलों में अजेय रहा.

इनमें से पिछले 18 मुकाबलों में उसने जीत हासिल की थी. नॉर्थ मेसोडोनिया कभी वर्ल्ड कप में नहीं खेला है, लेकिन वो इस वर्ष यूरोपियन चैंपियनशिप में खेला. ग्रुप जे के एक अन्य मुकाबले में आइसलैंड ने लिचेंसटीन को 4-1 से हराया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button