प्रियंका गांधी का असम दौरा रद्द, जानें क्या है वजह
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का असम दौरा रद्द हो गया है। प्रियंका ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर बताया कि वो बीते दिनों किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गई थी। जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। जबकि, प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रियंका ने कहा, “ हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ ।”
हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ pic.twitter.com/B1PlDyR8rc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस कारण उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। वाड्रा ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया कि परिवार में और किसी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नही है।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढे : — अमिताभ बच्चन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट कर दी जानकारी
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos