इटावा : सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिहार से नई दिल्ली जा रही एक निजी बस में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया। बस में सवार पचास से अधिक यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ऊसराहार अमरपाल सिंह ने बताया
इटावा में शनिवार सुबह पुलिस को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सवारी बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पा लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने बताया
यह निजी बस बिहार के पूर्णिया से नई दिल्ली जा रही थी। हादसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नम्बर 128 के पास घटित हुआ है। सभी यात्रियों को दूसरे वाहन में सवार कर उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— नेपाल में भूकंप से प्रभावित 71 स्कूलों की भारत करेगा मदद – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos