स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक में क्यों नहीं खेलेगा उत्तर कोरिया, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होने जा रहा है. इसी बीच उत्तर कोरिया ने बोला है कि कोरोना की वजह से वो टोक्यो ओलंपिक में नही खेलेगा.

हालांकि दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने इस फैसले पर खेद जाहिर करते हुए बोला कि उन्हें उम्मीद थी कि टोक्यो ओलंपिक दोनों कोरियाई देशों के आपसी संबंध बेहतर करने का एक माध्यम साबित होगा.

इस बारे में उत्तर कोरिया के खेल मंत्रालय की एक वेबसाइट में बोला गया कि 25 मार्च को राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मीटिंग के दौरान ये फैसला हुआ. मेंबर्स का मानना था कि कोरोना वायरस के बीच प्लेयर्स की सुरक्षा सर्वोपरि है.

जापान की ओलंपिक मंत्री तामायो मारूकावा ने बोला कि उन्हें अभी इसकी पुष्टि का इंतजार है और वो तुरंत इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते है. जापान की ओलंपिक समिति ने बोला कि उत्तर कोरिया ने अभी उसे इस बात की सूचना नहीं है कि वो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले रहे है.

उत्तर कोरिया ने 2018 में दक्षिण कोरिया में खेले गये शीतकालीन ओलंपिक में 22 प्लेयर्स को भेजा था. सरकारी अधिकारियों, कलाकारों, पत्रकारों के अलावा महिलाओं के ‘चीयरिंग ग्रुप’ में 230 मेंबर थे. उन खेलों में उत्तर और दक्षिण कोरिया ने एकीकृत कोरियाई प्रायद्वीप के प्रतीक नीले नक्शे के तले साथ में मार्च हुआ था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button