मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे कोरोना के शिकार
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इसी बीच मुंबई इंडियंस के स्काउट और विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे कोरोना की चपेट में आ गये है.
मुंबई इंडियंस के अनुसार किरण मोरे में लक्षण नहीं हैं और वो आइसोलेशन में हैं. मुंबई इंडियंस द्वारा जारी बयान के अनुसार किरण मोरे ने बीसीसीआई की तरफ से जारी की गयी हेल्थ गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन किया है.
मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम उनकी हेल्थ को मॉनिटर करती रहेगी. 58 वर्षीय मोरे पांच बार की आईपीएल विजेता टीम के विकेटकीपिंग कंसल्टेंट हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी बेंगलुरु में शिविर से जुड़ने से पहले कोरोना की चपेट में आने की वजह से होम आइसोलेशन में हैं. आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos