एफआईएच हॉकी प्रो लीग : लगातार दूसरे मैच में भारत के हाथों हारी अर्जेंटीना
स्पोर्ट्स डेस्क : एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लगातार दूसरे मैच में भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को हराया. भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे 3-0 से हराया.
भारत से हरमनप्रीत सिंह (11वां मिनट), ललित उपाध्याय (25वां मिनट) और मनदीप सिंह (58वां मिनट) ने गोल किये. अर्जेंटीना प्रो लीग पॉइंट्स टेबल में 12 मुकाबलों में 11 पॉइंट्स लेकर छठे पायदान पर है.
भारतीय टीम इस टाइम लीग में चौथे पायदान पर है. आठ मुकाबलों में उसके हिस्से तीन जीत, तीन ड्रॉ और दो हार के बाद 15 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया उससे एक अंक पीछे है.
भारत के लिये अपना 50वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे गोलकीपर कृष्णा बहादुर पाठक ने पहले क्वार्टर में अर्जेंटीना को तीन गोल दागने से रोका.
मैच के 11वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई. हरमनप्रीत का दो दिनों में ये तीसरा गोल था. दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने बराबरी की कोशिश की और भारतीय टीम पर दबाव बढ़ाया.
ललित ने 25वें मिनट में गोल दागकर भारत की बढ़त को 2-0 किया. तीसरे क्वार्टर में भारत ने फिर अर्जेटीना को रोका. चौथे क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले 58वें मिनट में मनदीप ने गोल दागकर टीम की बढ़त 3-0 की.
भारतीय गोलकीपर पाठक ने बोला कि, हमने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी टीम डिफेंस में अच्छी थी लेकिन हमने गोल दागने के अवसर बनाकर गोल दागे. हमें कई चीजों पर काम करना होगा, डिफेंस में भी लेकिन हमें साथ ही मिडफील्ड में भी काम करना होगा.
इससे पहले भारत ने पहले मुकाबले में अर्जेंटीना को शूटआउट में मात देकर एक बोनस पॉइंट अपने नाम किया था. भारत, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना टोक्यो ओलंपिक में पूल-ए में है जिसमें स्पेन, न्यूजीलैंड और जापान भी हैं.
भारत अब अर्जेंटीना के खिलाफ 13 और 14 अप्रैल को दो दोस्ताना मैच खेलेगी. फिर भारतीय टीम लंदन में आठ और नौ मई को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ प्रो लीग के मैच खेलेगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos