लालजी टंडन बहुद्देशीय हॉल का लोकार्पण सीएम योगी के हाथों हुआ
स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार को बिहार और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर लखनऊ के चौक स्टेडियम के ‘लालजी टंडन बहुद्देशीय हॉल’ का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया.
इस अवसर पर उनके नाम पर दुबग्गा से चौक तक सड़क व चौक चौराहा का नामकरण किया गया है. चौक चौराहा ‘लालजी टंडन चौराहा’ के नाम से जाना जाएगा. दुबग्गा से चौक तक का मार्ग भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है.
पांच कालीदास स्थित अपने सरकारी आवास पर हुए प्रोग्राम में सीएम योगी ने बोला है कि ये पहला टाइम है कि वे अपने भौतिक काया के साथ अपने जन्मदिन पर उपस्थित नहीं हैं.
टंडनजी को श्रद्धांजलि देते हुए बोला कि अपने पूर्वजों व वरिष्ठों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव ही कृतज्ञता है. लखनऊ व टंडनजी एक दूसरे के पर्याय हो गये थे.
संस्मरण सुनाते हुए सीएम योगी ने बोला कि जब वो बिहार के राज्यपाल थे तब राम जानकी विवाह के मौके पर जनकपुर जाना पड़ा था. उस मौके पर मैं पटना चला गया था.
रात्रि में पटना राज भवन में रूका था. पटना में उनसे बातचीत होने लग गई तो टंडनजी ने बोला कि लखनऊ से बाहर मुझे अच्छा नहीं लगता. लेकिन मैं रह रहा हूं. कोई मुझे पलायनवादी न कहे, इसलिए पटना में रहकर सेवा कर रहा हूं. मेरी आत्मा लखनऊ में ही बसती है.
सीएम योगी ने बोला कि टंडनजी ने मूल्यों व सिद्धांतों के इतर कोई अन्य बात स्वीकार नहीं हुई. अन्य विचारों के साथ मित्रता भाव रखते थे. स्थानीय कार्यकर्ताओं के लिये वो पथप्रदर्शक के रूप में जाने गये.
‘अनकहा’ लखनऊ पुस्तक में उन्होंने जिन बातों का जिक्र किया है, बोल सकते हैं कि वे ‘चलता फिरता लखनऊ’ थे. योगी ने बोला कि ये प्रोग्राम स्टेडियम में भव्यता के साथ होना था.
कोरोना के मद्देनजर सीएम आवास में ही संपन्न हुआ है. उन्होंने बोला कि इस हॉल, सड़क, चौराहे के जरिए उनकी स्मृतियां जुड़ी रहेंगी. वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बोला कि लालजी टंडन जी राम मंदिर पर बात करते रहते थे. उनका हम सभी पर कृपा बनी रहे, इसकी कामना करता हूं.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बोला कि लखनऊ उनके दिल में रहता था. महापौर संयुक्ता भाटिया ने बोला कि टंडनजी का व्यक्तित्व विराट था. उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. वो पिता के समान कार्यकर्ताओं की चिंता करते थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बोला कि दूसरे सरकारों में बाबूजी की अच्छी पकड़ थी.
समाज में उनको सभी स्वीकार करते हैं. इस अवसर पर स्वर्गीय लालजी टंडन के बेटे और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन उपाख्य गोपाल ने संचालन करते हुए उनकी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान कई मंत्री, भाजपा पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos