स्पोर्ट्स

12 हफ्तों के लिये क्रिकेट नही खेलेंगे बेन स्टोक्स, कल इंग्लैंड के लिये होंगे रवाना

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल हुए थे और चोट के चलते वो अगले 12 हफ़्तों के लिये क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे.

इस बारे मे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने जानकारी दी कि स्टोक्स के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था और अब उनकी सर्जरी होगी. बेन स्टोक्स को ये चोट पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी.

स्टोक्स का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन रहा है और वो हाल ही में लगातार दूसरे वर्ष विजडन के क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने है.

इंग्लैंड क्रिकेट ने जारी बयान में बोला कि, बेन स्टोक्स 12 हफ्तों के लिए बाहर रहेंगे. उनकी लीड्स में सोमवार को सर्जरी होगी. बेन स्टोक्स शनिवार (17 अप्रैल) को भारत से इंग्लैंड के लिये निकलेंगे.

स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से 2019 विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फाइनल मैच में मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़े : आईपीएल : पूरी लीग में नहीं खेल सकेंगे राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज में भी अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित किया था लेकिन भारत दौरे पर वो बल्लेबाज़ी और गेंदबाजों दोनों से कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

जोफ्रा आर्चर की चोट से परेशान राजस्थान रॉयल्स के लिये स्टोक्स का पूरा टूर्नामेंट से बाहर हो जाना बड़ा झटका है. पिछले सत्र लीग के आखिरी मुकाबलों में स्टोक्स ने टीम के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं थीं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button