स्पोर्ट्स

एनरिच नोर्ट्जे नही थे कोरोना पॉजिटिव, गलत थी रिपोर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोर्ट्जे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी लेकिन ये पता चला है कि गलत कोरोना रिपोर्ट की वजह से दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को दो अतिरिक्त दिनों तक कड़े आइसोलेशन में रहना पड़ा.

वो अब शुक्रवार को आइसोलेशन से बाहर आ गये. दक्षिण अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज आइसोलेशन के दौरान कोरोना जाँच में पॉजिटिव मिला था जिससे उनका आइसोलेशन जारी रहा.

फिर आरटी-पीसीआर जांच में तीन बार नेगेटिव निकलने के बाद उन्हें टीम से जुड़ने की परमिशन मिली. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट करके इस जानकारी को साझा किया.

पिछले सत्र की उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट में लिखा, तेज गेंदबाजी के हमारे सुपरस्टार नोर्ट्जे अब आइसोलेशन से बाहर हैं. कोरोना की गलत रिपोर्ट के बाद नोर्ट्जे जांच में तीन बार निगेटिव निकले और वो अब टीम बायो सिक्योर बबल में हैं. हमें उन्हें गेंदबाजी करते देखने का इंतजार है.

दिल्ली टीम द्वारा जारी वीडियो में एनरिच नोर्ट्जे ने बोला कि, कमरे (आइसोलेशन) से बाहर होना और नाश्ते के टाइम सब को देखकर अच्छा लग रहा है. आज प्रैक्टिस शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं.

उन्होंने बोला कि, स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और ये अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है. मैदान पर वापसी करना रोमांचक है.

आईपीएल में कोरोना की गलत जांच से प्रभावित होने वाले एनरिच नोर्ट्जे दूसरे प्लेयर है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा भी ऐसी हालत गुजर चुके थे. नीतीश राणा ने आइसोलेशन से बाहर आने के बाद केकेआर के लिये पहले मुकाबले में 80 रन की बेहतरीन पारी खेली.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button