सीएसके की जीत, दीपक चाहर की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे पंजाब किंग्स ढेर
स्पोर्ट्स डेस्क : दीपक चाहर (4 विकेट) की गेंदबाज़ी के बाद फाफ डुप्लेसिस (नाबाद 36 रन, 33 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के), मोइन अली (46 रन, 31 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के) की पारी से चेन्नई ने आईपीएल-2021 के मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी.
सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. पंजाब टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बनाये. जवाब में सीएसके ने 4 विकेट पर 15.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है.
सीएसके से रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पारी का आगाज किया. रितुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर पिछले मैच के हीरो अर्शदीप सिंह की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे.
मोइन अली 46 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर आउट हो गये. सुरैश रैना आठ रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गये. अगले ही गेंद पर अंबाती रायुडू शमी की गेंद पर निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे. फाफ डुप्लेसिस 36 और सैम कुर्रन पांच रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले बल्लेबाज़ी के लिये आई पंजाब किंग्स से पहले ही ओवर में तब विकेट का झटका लगा जब मयंक अग्रवाल पहली ही गेंद पर आउट हो गये. मयंक अग्रवाल को दीपक चाहर ने आउट किया.
फिर दूसरी विकेट की सफलता केएल राहुल 5 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के थ्रो की वजह से आउट हुए. क्रिस गेल 10 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.
इसी ओवर में दीपक चाहर ने निकोलस पूरन को भी आउट किया. इसके बाद दीपक चाहर ने दीपक हुड्डा को 10 रन पर फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच करवाया.
दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर चार बड़े विकेट की सफलता मिली. ये उनके आइपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. छठा विकेट झाय रिचर्डसन का रहा जो 15 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हो गये.
इसके बाद मुरुगन अश्विन 14 गेंदों में 6 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर फाफ डुप्लेसिस को कैच थमा बैठे. वही शाहरुख खान 36 गेंदों में 47 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे. शमी 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos