कोरोना पॉजिटिव हुए खेल मंत्री किरेन रिजिजू, ट्वीट से दी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालत ख़राब है. कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये है और अब केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी कोरोना पॉजिटिव हो गये है.
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा कि लगातार कोरोना टेस्ट के बाद आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
उन्होंने बोला कि वो डॉक्टर से लगातार राय ले रहे हैं और वो शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट हैं. किरेन रिजिजू ने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने की बात बोली है.
बताते चले कि भारत में कोरोना के मामले में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन लगभग 2 लाख से अधिक लोग इस वायरस से पॉजिटिव हो रहे है.
अभी हाल में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को कोरोना की चपेट में आने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. सचिन के अलावा, यूसुफ पठान और कई अन्य प्लेयर भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
भारतीय प्लेयर्स को इस वर्ष ओलंपिक में खेलना है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओलंपिक पर संकट आ गया हैं. भारत के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिये शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. वहीं, लोगों को बिना काम घर से बाहर नही निकलने की राय दी गयी है. उत्तर प्रदेश में भी रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान हुआ है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos