दिल्ली को मिली दूसरी जीत, फिर हारा पंजाब किंग्स
स्पोर्ट्स डेस्क : शिखर धवन (92 रन, 49 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के) और पृथ्वी शॉ (32 रन, 17 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2021 में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अर्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाये.
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर इस टारगेट को हासिल करते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाज़ी के लिये आई पंजाब टीम की तरफ से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पावरप्ले में बिना विकेट गिरे 59 रन जोड़े.
दोनों ने 10 ओवर में 94 रन बनाये. इस बीच सिर्फ 25 गेंदों में मयंक अग्रवाल ने अपना आईपीएल 2021 का पहला अर्धशतक पूरा किया. मयंक 69 रन बनाकर लुकमान मेरीवाल की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे.
कप्तान केएल राहुल ने 45 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. केएल 51 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. वो कगिसो रबाडा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच थमा बैठे.
क्रिस गेल के रूप में पंजाब को तीसरा विकेट का झटका लगा जो 9 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर रिपल पटेल को कैच थमा बैठे.
चौथा विकेट पंजाब को निकोलस पूरन के रूप में गिरा जो 9 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर रबाडा को कैच थमा बैठे. दीपक हुड्डा 22 और शाहरुख खान 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.
196 रन के टारगेट को हासिल करने के लिये आई दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत की. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने 5 ओवर में 57 रन जोड़े. हालांकि, 59 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ 17 गेंदों में 32 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर क्रिस गेल को कैच थमा बैठे.
शिखर धवन ने टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक जड़ा. 31 गेंद पर 8 चौके से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किये. स्टीव स्मिथ 12 गेंद पर 9 रन बनाकर मैरिडेथ की गेंद पर झाय रिचर्ड्सन को कैच थमा बैठे.
शतक से 8 रन दूर धवन का विकेट गिरा गया. 49 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के से 92 रन बनाने के बाद झाय रिचर्ड्सन की गेंद पर आउट हुए. बड़ा शॉट मारने की कोशिश में ऋषभ पंत रिचर्ड्सन की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे.
इस मैच के लिये दिल्ली टीम में दो बदलाव हुए है. स्टीव स्मिथ को टॉम कुर्रन की जगह शामिल किया गया है. अजिंक्य रहाणे की जगह लुकमान मेरीवाला को शामिल किया गया है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम में मुरुगन अश्विन की जगह जलज सक्सेना को टीम में जगह दी गयी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos