उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हिंसा जारी
कोलकाता, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : उत्तर 24 परगना के पानीहटी विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को पांचवें चरण के दौरान मतदान संपन्न हो जाने के दो दिन बाद भी बेलगाम हिंसा का दौर जारी है। आरोप है कि पुलिस हमलावरों से मिली-जुली हुई है और तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं। पानीहटी से भाजपा के उम्मीदवार सन्मय बनर्जी के घर रात 1:30 बजे बमबारी की गई है। आरोप है कि बाइक सवार हमलावरों ने मुंह बांधकर उनके घर में बम फेंके जिसकी वजह से सो रहे लोग काफी डर गए थे। रात भर परिवार का कोई भी सदस्य सो नहीं पाया है।
आरोप है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची और सोमवार सुबह तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होने लगे हैं। इधर संभावित संघर्ष को टालने के लिए पुलिस ने सतर्कता तो बढ़ा दी है लेकिन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos