मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान पकड़ना हो सकता है महंगा, वसूला जाएगा अतिरिक्त विकास शुल्क
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: अगले साल से मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान पकड़ना महंगा हो सकता है। हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एरा) ने एक मेट्रो रेल परियोजना के वित्तपोषण के लिए यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने का प्रस्ताव किया है। यदि यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है, तो मुंबई हवाई अड्डे से हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी। एरा इस बारे में विभिन्न अंशधारकों से सुझाव मिलने के बाद अंतिम फैसला करेगा।
नियामक ने यह प्रस्ताव इस बारे में हवाई अड्डा परिचालक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (मायल) द्वारा मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के लिए धन जुटाने को अतिरिक्त विकास शुल्क वसूलने की अनुमति मांगने के बाद किया है। एरा ने प्रत्येक घरेलू उड़ान के यात्री से 15 रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ान के यात्री से 75 रुपये वसूलने का सुझाव दिया है।
इस विकास शुल्क में अन्य लागू सेवा कर शामिल नहीं होंगे। फिलहाल मायल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 600 रुपये तथा घरेलू यात्रियों से 100 रुपये का विकास शुल्क लेता है। मायल का बहुलांश स्वामित्व जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास है।