स्पोर्ट्स
पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की हुई एंजियोप्लास्टी
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुरलीधरन को ख़राब तबियत के चलते चेन्नई के एक अस्पताल में सफल एंजियोप्लास्टी की गयी है.
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बारे में क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 49 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर की एक धमनी से ब्लॉक हटाने के लिये स्टेंट लगाया गया.
मुरलीधरन हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शामिल होंगे. मुरलीधरन 2015 से ही सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं और 2016 में उनके मार्गदर्शन में ही टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 इंटरनेशनल 13 विकेट झटके हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos