स्पोर्ट्स

पूर्व बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चिंताजनक गति से बढ़ रही है और इसका खेल की दुनिया पर भी बड़ा असर पड़ा है. अब बीसीसीआई के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी भी कोरोना की चपेट में आ गये है. राहुल ने फेसबुक के जरिये इसकी जानकारी साझा की और खुद को दो हफ्ते तक होम आइसोलेशन में जाने की बात बोली है.

वर्ष 2016 में राहुल जौहरी बीसीसीआई के सीईओ बने थे. सीईओ के तौर पर राहुल जौहरी का कार्यकाल फरवरी 2021 तक था लेकिन राहुल जौहरी ने फरवरी 2020 में ही दिए इस्तीफे को तब बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किया था. फिर 9 जुलाई 2021 को बीसीसीआई ने राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार किया था.

बीसीसीआई के सीईओ के तौर पर दो वर्ष राहुल जौहरी का कार्यकाल विवादों में रहा था. राहुल जौहरी पर एक महिला ने शोषण के आरोप लगाया था.

हालांकि राहुल जौहरी इस मामले से बच निकले थे. प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने जो कमेटी मामले की जांच के लिये बनाई थी, उसने जौहरी को क्लीन चिट दे दी थी.

वैसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश जौहरी के बेटे राहुल जौहरी ने होली पर बरेली स्थित एग्जीक्यूटिव क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. बीते 6 महीने में वो तेजी से बरेली में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button