दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में मैच होगा. दोनों टीमों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं और 2-2 मैच में जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम पहली बार चेन्नई में मैच खेलने वाली है. इसके पहले टीम ने सभी मुकाबले मुंबई में खेले थे.
दूसरी तरफ मुंबई भी 3 मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शानदार शुरुआत के बाद भी अभी तक मौजूदा सत्र में एक भी अर्धशतक नहीं मार सके है. टीम की तरफ से केवल सूर्यकुमार यादव ही अर्धशतक मार सके हैं.
चेन्नई की बल्लेबाजी के लिये मुश्किल पिच पर क्विंटन डि कॉक, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में मुंबई के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पिछले दो मुकाबले में टीम ने 150 और 152 रन के स्कोर का बचाव किया है.
बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले दो मुकाबलों में सात विकेट झटके है. केकेआर के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ भी उन्हें तीन विकेट झटके. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी कसी गेंदबाजी की है.
वही दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बेहतरीन लय के साथ दो अर्धशतक के साथ 186 रन बना चुके हैं. धवन और पृथ्वी शॉ ने दो मुकाबले में टीम को तेज शुरुआत दिलाई है.
पंजाब के खिलाफ दिल्ली टीम ने स्टीव स्मिथ को चांस दिया था. कप्तान ऋषभ पंत भी आक्रामक पारी के लिये फेमस हैं. टीम पिछले सत्र में फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिये भी उतरेगी.
मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव भी इस मुकाबले में खास प्रदर्शन करना चाहेंगे. तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और क्रिस वोक्स ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एनरिच नोर्ट्जे भी टीम में शामिल हो चुके है. टीम आर अश्विन के साथ अमित मिश्रा को चेन्नई की पिच चांस दे सकती है.
टीमें
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरचि नॉर्खिया, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकुल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos