पंजाब के खिलाफ जीतने का इरादा रखेगी सनराइजर्स हैदराबाद
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 के पहले मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा. इस सत्र में हैदराबाद की टीम को एक भी जीत नहीं हासिल हुई है. और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद टीम जीत का इरादा रखेगी.
वैसे पंजाब की स्थिति कमोबेश ऐसी ही है. केएल राहुल की अगुवाई में टीम को तीन में दो मुकाबलों में हार मिली है. पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले पहले मुकाबले में बमुश्किल अपने स्कोर का बचाव किया था.
लेकिन इसके बाद सीएसके के खिलाफ उसके बल्लेबाज तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके गेंदबाज अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
वही दिल्ली के खिलाफ स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मुकाबले में विफल साबित हुए और टीम 196 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके.
इसके साथ शमी ने चार ओवर में 50 से ज्यादा रन दिये है और ये तेज गेंदबाज सनराइजर्स के खिलाफ इसकी भरपायी करने का इरादा रखेगा. लेकिन वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो शमी और उनके साथियों पर शुरू से हावी होने की कोशिश करेंगे.
टीम स्पिन विभाग में मुरुगन अश्विन पर निर्भर है लेकिन पहले दो मुकाबलों में उनकी विफलता के बाद टीम को जलज सक्सेना को जगह देनी पड़ी.
पंजाब को बल्लेबाज कैरेबियाई दिग्गजों क्रिस गेल और निकोलस पूरण से भी धमाकेदार पारियों की दरकार है. इन दोनों का अभी तक खामोश है.
वही सनराइजर्स के लिये ये मुकाबला महत्वपूर्ण है क्योंकि लगातार तीन हार के बाद मनोबल बढ़ाने के लिये इसकी सख्त दरकार है. टीम मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों की विफलता की वजह से पिछले मुकाबलों में आखिरी क्षणों में लक्ष्य से नहीं जा सकी थी.
तीनों मुकाबलों में टीम जीत की स्थिति में पहुंचने के बावजूद मैच गंवाए जो कि वॉर्नर के लिये निश्चित तौर पर चिंता का विषय होगा. मुंबई के खिलाफ वॉर्नर और बेयरस्टो ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन दोनों के विकेट जाने के बाद उसका मध्यक्रम बिगड़ गया.
दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ मनीष पांडे ही अच्छा खेल दिखा सके हैं. विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने निराश किया है. ऐसे में टीम मध्यक्रम को मजबूती देने के लिये केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी सकती है.
भुवनेश्वर कुमार के अपेक्षित प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की प्रभावशाली गेंदबाजी से सनराइजर्स के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया. भुवनेश्वर और राशिद दोनों चलते हैं तो फिर पंजाब के बल्लेबाजों के लिये बड़ा स्कोर खड़ा करना मुश्किल होगा
मैच दोपहर 3:30 बजे से होगा.
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबीसिमरन सिंह, निकोलस पूरण (wk), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नल्कंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, झॉय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos