धोनी के माता-पिता हुए कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल में जारी है इलाज
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हो गये है. धोनी के माता-पिता रांची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है और उनका पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है.
हॉस्पिटल के मुताबिक धोनी के माता पिता की हालत सामान्य है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी ठीक है और संक्रमण फेफड़ों तक नहीं गया है. फ़िलहाल धोनी आईपीएल 2021 में बिजी है. सीएसके कप्तान धोनी अभी मुंबई में हैं. बताते चले कि धोनी की फैमिली उत्तराखंड से है.
धोनी के पापा पान सिंह वर्ष 1964 में रांची स्थित मेकॉन में जूनियर पद पर नौकरी मिलने के बाद झारखंड (तत्कालीन बिहार) में आ गये. बताते चले कि दुबई में पिछले वर्ष खेले गये आईपीएल के बाद धोनी ने लगातार अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया है.
भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,56,16,130 है, जिसमें से 182,553 लोगो की मौत हो चुकी है. इस टाइम भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 21,57,538 है. इसके साथ मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 4969 नये मामले के साथ कुल मामलों की संख्या अब 172315 है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos