स्पोर्ट्स

2022 कॉमन वेल्थ गेम्स के लिये ये छह टीमें हुई क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने 2022 में खेले जाने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स में क्रिकेट टीमों के नामों का सोमवार को ऐलान कर दिया है. इस लीग में क्वालीफाई करने वाली टीमों के नाम का ऐलान करने वाली आईसीसी पहली संस्था है.

अगले वर्ष 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी बर्मिंघम में होनी है. आईसीसी और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने 2022 कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने वाली महिला क्रिकेट टीम के नामों का ऐलान किया और 22 वर्ष के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट टीमें इसमें खेल रही है.

अगले वर्ष के इस टूर्नामेंट के लिये 5 टीमें होंगी जो मेजबान इंग्लैंड के साथ इसका हिस्सा बनेंगी. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस लीग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, व वेस्टइंडीज भी खेलेगी.

सबसे पहले 1998 में पुरुष टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट हुआ था. इस कॉमनवेल्थ गेम्स में दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियन बनी थी. 1 अप्रैल 2021 को आईसीसी द्वारा जारी महिला टी20 रैकिंग में टॉप पायदान पर आने वाली टीम को ही क्वालीफिकेशन मिली है.

क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की टीम कौन सी होगी इसका फैसला इवेंट से तय होगा. वैसे आईसीसी के टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज टीम हिस्सा लेती है जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में एक देश की तरह टीम भाग लेती है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button