स्पोर्ट्स

नितिन मेनन और पॉल रीफेल आईपीएल से क्यों हटे, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस का असर अब आईपीएल पर भी पड़ने लगा है. इस बीच आईपीएल से निजी कारणों के चलते भारतीय अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलिया से पॉल रीफेल हट गये है.

इंदौर के रहने वाले मेनन की वाइफ और मां कोरोना की चपेट में आई है और इसलिए उन्होंने आईपीएल के बायो सिक्योर बबल से बाहर जाने का फैसला किया.

आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में इकलौते भारतीय नितिन मेनन की हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खत्म हुई सीरीज में जमकर तारीफ हुई थी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बोला कि, हां, नितिन आईपीएल से हट गये हैं क्योंकि उनके परिवार के मेंबर कोरोना की चपेट में आये हैं. मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर वापसी का फैसला लिया था.

दूसरी ओर रीफेल ने भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैवल बैन लगाने की वजह से आईपीएल से हटने का फैसला किया. हालांकि बीसीसीआई ने आश्वासन दिया कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बायो सिक्योर बबल में सुरक्षित हैं.

बीसीसीआई मेनन और रीफेल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है. वैसे ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय, केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा ने भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश वापसी की.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button