पृथ्वी शॉ की घातक बल्लेबाज़ी के आगे टिक नहीं सका केकेआर
स्पोर्ट्स डेस्क : पृथ्वी शॉ (82 रन, 41 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) के साथ शिखर धवन (46 रन, 47 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) की तेज पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से मात दी.
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल के 45 रन से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाया. जवाब में पृथ्वी शॉ के शानदार अर्धशतक से दिल्ली ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज कर ली.
दिल्ली कैपिटल्स से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया. पहले ओवर में पृथ्वी ने शिवम मावी को लगातार 6 चौके मारे और पहले तीन ओवर में इस जोड़ी ने 43 रन बना डाले.
पावरप्ले में दोनों बल्लेबाजों ने 67 रन बनाये. इसमें पृथ्वी ने में 16 गेंद पर 48 रन बनाये. वही धवन ने 18 गेंद पर 9 चौके और एक छक्के से अर्धशतक पूरा किया. ये इस सत्र का किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तेज अर्धशतक रहा.
शिखर धवन 47 गेंद पर 47 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. पृथ्वी शॉ (82) कमिंस की गेंद पर नितिश राणा को कैच थमा बैठे.
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता से नितिश राणा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया. राणा चौथे ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने के चलते विकेट के पीछे पंत के हाथों स्टंप आउट हो गये.
राहुल त्रिपाठी 19 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर ललित यादव को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और सुनील नरेन भी बिना रन बनाए आउट हो गये. शुभमन गिल 43 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे.
अंत में आंद्रे रसेल ने 4 छ्क्के और 2 चौके से 27 गेंद पर 45 रन की पारी खेल टीम को 154 रन तक पहुंचाया. इस मैच के लिये दिल्ली कैपिटल्स ने स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑलराउंडर ललित यादव को टीम में जगह दी. वही केकेआर ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos