आज भी कायम है हिटमैन क्रिकेटर रोहित के ये रिकॉर्ड, मना रहे है अपना बर्थडे
स्पोर्ट्स डेस्क : अपने 14 वर्ष के लंबे इंटरनेशनल करियर में रोहित शर्मा की ऐसे बल्लेबाज के तौर पर पहचान है, जिसका बल्ला एक बार चलता है तो नये रिकॉर्ड बन जाते हैं.
वैसे जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले रोहित को पहले शतक के लिए तीन वर्ष का इंतजार करना पड़ा.
उन्होंने 2010 के जिम्बाब्वे दौरे पर लगातार दो शतक मारकर इस सूखे को खत्म कर किया. हालांकि, अपना तीसरा वनडे शतक मारने के लिए उन्हें तीन वर्ष का इंतजार करना पड़ा.
दरअसल टीम के ओपनर रोहित शर्मा आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. 1987 में आज ही के दिन रोहित का जन्म नागपुर में हुआ था. रोहित करियर में पहले 6 वर्ष में वो केवल तीन शतक लगा सके.
वर्ष 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में रोहित का खेल और किस्मत दोनों बदली. उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में धोनी ने शिखर के साथ पारी के आगाज करने का अवसर दिया. इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
रोहित को फिर नया नाम ‘हिटमैन’ मिला. रोहित ने इसी वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा वनडे शतक जादा. अगले वर्ष यानी 2014 में उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक मारकर ये साबित किया कि उन्हें हिटमैन क्यों बोला जाता है. रोहित ने कोलकाता में खेले इस मैच में 264 रन की पारी खेली थी.
ये वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है और उन्होंने वनडे में दो और दोहरे शतक मारे. वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं. रोहित ने वनडे करियर के पहले 6 वर्ष में केवल दो शतक मारे थे. अगले ८ वर्ष में उन्होंने 27 शतक मारे.
227 वनडे में उन्होंने 48.96 की औसत और 29 शतकों से 9205 रन बनाये हैं. वनडे केसाथ टी20 में भी रोहित का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने सीधे विश्वकप मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था. हालांकि, पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला. ये वही मैच था जिसमें युवराज सिंह ने 6 छक्के मारे थे.
उन्हें अगले मुकाबले में बल्लेबाजी का अवसर मिला. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये इस मैच में रोहित ने 50 रन की नाबाद पारी खेली. यानी अपनी पहली टी20 पारी में ही इस बल्लेबाज ने अर्धशतक मार दिया. वे इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 4 शतक मारने वाले प्लेयर हैं. इंटरनेशनल टी20 में रन बनाने के मामले में वो विराट कोहली, मार्टिन गुप्टिल के बाद तीसरे पायदान पर हैं.
रोहित ने 111 मैच में 2864 रन बनाये हैं. रोहित ने टेस्ट करियर की शुरुआत भी बेहतरीन अंदाज में की थी. उन्हें 2013 में ही टेस्ट खेलने का अवसर मिला और उन्होंने लगातार दो टेस्ट में शतक मारकर खुद को साबित भी कर दिया.
फिर टेस्ट की अगली 16 पारियों में वो केवल दो अवसरों पर पचास रन का आंकड़ा पार कर सके. इसके बाद 2019 के विश्वकप में उन्होंने पांच शतक मारे. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में टेस्ट में भी ओपनिंग का अवसर मिला.
फिर इस फॉर्मेट में भी टीम के ओपनर के रूप में खुद को स्थापित किया और 2019 के अंत में पारी का आगाज करने वाले रोहित तब से लेकर अब तक तीन शतक और एक अर्धशतक मार चुके हैं. उन्होंने 38 टेस्ट में 2615 रन बनाये हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित सबसे कामयाब कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल विजेता बनी.
उन्होंने पहली बार 2013 में इस टीम की कप्तानी की थी और तब से वो टीम को पांच बार टूर्नामेंट के विजेता बना चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी भी उनसे पीछे हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके ने तीन बार चैंपियन बनी है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos