कोरोना के चलते नहीं रही शूटर दादी चंद्रो तोमर
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में कोरोना की चपेट में आने वाली इंटरनेशनल शूटर दादी चंद्रो तोमर की मौत हो गयी है. उन्हें मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. चंद्रो तोमर को 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.
शूटर दादी ने 60 वर्ष की आयु में निशानेबाजी में अपने करियर का आगाज किया था और नेशनल लेवल पर कई टूर्नामेंटों में जीत दर्ज की. इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में भी चंद्रो तोमर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
दादी चंद्रो तोमर यूपी के बागपत जिले में गांव जोहड़ी की रहने वाली थी. दादी चंद्रो पर हाल ही में एक फिल्म सांड की आँख बनी थी. ये फिल्म फेमस हुई थी.
उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंटों में जीत दर्ज की. विश्व में उनको सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है. दादी ने वरिष्ठ नागरिक वर्ग में भी कई अवार्ड अपने नाम किए थे. इनमें एक स्त्री शक्ति सम्मान को स्वयं राष्ट्रपति ने प्रदान किया था.
चंद्रो तोमर को सांस लेने में परेशानी होने के बाद उनको मंगलवार को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. जहां हालात बिगड़ने के बाद उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उनकी आयु 89 वर्ष की थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos