अखिलेश बोले, यूपी में सपा अकेले लड़ेगी 2017 का चुनाव
जौनपुर और संतकबीरनगर में पत्रकार वार्ता ने दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछला चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था। जिसे जनता ने समर्थन दिया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई। सरकार ने अपने सारे चुनावी वादे पूरे किए हैं। अब उन्हीं विकास कार्यों के दम पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और सत्ता में फिर लौटेगी।
अखिलेश ने यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन की जीत विकास के मु्द्दे पर हुई है। यूपी में हुए पंचायत चुनाव में भी जनता ने विकास को महत्व देते हुए सपा को अपार जनसमर्थन दिया है।
सपा विकास के एजेंडे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में रूसी युवती पर एसिड अटैक की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उसके इलाज का सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।
दुआ करूंगा महागठबंधन में आए बसपा
इसके पहले प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार फरीद महफूज किदवई ने बयान दिया था कि बिहार की तरह यूपी में भी भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बने तो अच्छा है। मैं दुआ करूंगा कि बसपा भी इस महागठबंधन में शामिल हो। वैसे बसपा सुप्रीमो के रुख को देखते हुए मुझे इसकी ज्यादा उम्मीद नहीं लगती।
महागठबंधन के संबंध में फैसला पार्टी नेतृत्व को लेना है। मेरी इच्छा है कि सपा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीतें, प्रदेश में दुबारा अखिलेश यादव की अगुवाई में सरकार बने।