स्पोर्ट्स

क्या दो मई के मैच में हुई थी फिक्सिंग ? अरेस्ट हुए दो सट्टेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में आईपीएल को भारत में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के चलते स्थगित किया गया है. इसी बीच बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख शब्बीर हुसैन शेखदम खंडवावाला ने आशंका जाहिर की कि आईपीएल के दौरान अरुण जेटली क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबलों में कथित सटोरियो को एक सफाई कर्मचारी ‘पिच-सिडिंग’ के जरिए हेल्प कर रहा था.

पिच-सिडिंग की हेल्प से गेंद-दर-गेंद सट्टेबाजी होती है और मैच और टेलीविजन पर उसके प्रसारण के बीच लगने वाले टाइम का सट्टेबाजो को फायदा होता हैं. मैदान में मौजूद व्यक्ति सट्टेबाजों को टेलीविजन पर प्रसारण से कुछ पल पहले ही अगली गेंद के रिजल्ट के बारे में बता देता है.

गुजरात पुलिस के इस पूर्व महानिदेशक ने एक समाचार एजेंसी को बोला कि, एसीयू के एक अधिकारी ने एक व्यक्ति को पकड़ा और उसका विवरण दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. वो संदिग्ध अपराधी हालांकि अपने दोनों मोबाइल फोन को छोड़कर भागने में सफल रहा.

एसीयू ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है. उन्होंने बोला कि दिल्ली पुलिस ने एसीयू की जानकारी पर एक अन्य मामले में कोटला से दो लोगों को अरेस्ट किया.

दिल्ली पुलिस ने दो मई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान नकली पहचान पत्र के साथ दो लोगों को अरेस्ट किया था.

हुसैन के अनुसार, दो अलग-अलग दिनों में ये लोग कोटला पहुंचने में सफल रहे. जो वहां से भागने में कामयाब रहा वो सफाई कर्मचारी बनकर आया था. हमारे पास हालांकि उसका सारा विवरण है, क्योंकि वो लीग के लिए काम कर रहा था. उसका आधार कार्ड विवरण दिल्ली पुलिस को दे दिया गया है.

हुसैन इस बात से सहमत थे कि निचले स्तर के कर्मचारियों का उपयोग बड़े गिरोह के द्वारा हो सकता है. क्योंकि कोरोना की वजह से लागू जैव-सुरक्षित उपायों को देखते हुए बाहर के किसी व्यक्ति की होटलों तक कोई पहुंच नहीं है.

एसीयू प्रमुख के अनुसार, मुझे पूरा विश्वास है कि एक-दो दिन में उसे भी पकड लिया जाएगा. वो सौ या कुछ हजार रुपये के लिए काम करने वाला छोटा मोहरा होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button