डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट के लिए और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गयी है.
टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है जबकि हनुमा विहारी को भी टीम में जगह मिली है. आईपीएल में लचर प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल भी टीम में शामिल होने में कामयाब रहे हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है.
दूसरे ओपनर के तौर पर मंयक अग्रवाल टीम में आये है. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर भी टीम में शामिल होने में कामयाब रहे हैं. जडेजा और मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम में नहीं थे. जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल में सीएसके की ओर से बेहतरीन रहा था.
वैसे हार्दिक पांड्या के कंधे में कुछ प्रॉब्लम रही थी, जिसकी वजह से वो मुंबई इंडियंस के लिए भी गेंदबाजी करते हुए नहीं नजर आये थे. हालांकि केएल राहुल और साहा (विकेटकीपर) को फिटनेस क्लीयरेंस पास करना पड़ेगा.
टीम इंडिया इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज कैंसिल होने की वजह से न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनायीं थी.
डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच पहले लॉर्ड्स के मैदान होना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये अब साउथैम्पटन में आयोजित होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक होगा. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसका पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगा.
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अंग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
स्टैंडबाई प्लेयर : अभिमन्यु ईस्वरवान, प्रिसिध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos