कोरोना के चलते इंस्ताबुल की जगह इंग्लैंड में हो सकता है चैम्पियंस लीग का फाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरी दुनिया में बुरा हाल है. इसके चलते मेजबान तुर्की के इंग्लैंड की ‘रेड लिस्ट वाले देशों की लिस्ट में आने से चैंपियंस लीग फुटबॉल फाइनल इंग्लैंड में ही खेला जा सकता है. फिलहाल तुर्की पर भी कोरोना की वजह से यात्रा बैन लगा है.
चेलसी और मैनचेस्टर सिटी का 29 मई को इस्तांबुल में मैच होना था. युएफा को उम्मीद थी कि यूरोपीय फुटबॉल सीजन के इस सबसे बड़े मैच को देखने करीब दस हजार दर्शकों को मंजूरी मिल जाएगी.
हालांकि ब्रिटिश सरकार ने नए यात्रा प्रतिबंध लागू करके लोगों को तुर्की नहीं जाने की राय दी है. सरकार ने ये भी बोला कि इंग्लिश फुटबॉल संघ चैम्पियंस लीग आयोजक युएफा से बात कर रहा है ताकि मैच ब्रिटेन में ही हो सके.
बताते चले कि टिमो वर्नर और मेसन माउंट के गोल से चेल्सी ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में रियल मैड्रिड को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना अपने ही देश के प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी से होगा.
चेल्सी ने रिकॉर्ड 13 बार के यूरोपीय विजेता रीयाल मैड्रिक को कुल स्कोर के आधार पर 3-1 से मात दी. दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मैच 1-1 से बराबर था.
चेल्सी की तरफ से वर्नर ने 28वें वही माउंट ने 85वें मिनट में गोल किए. सिटी ने इससे पहले कभी चैंपियन्स लीग का खिताब अपने नाम नहीं किया वही चेल्सी ने एकमात्र खिताबी जीत 2012 में हासिल की थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos