अजिंक्य रहाणे व उनकी वाइफ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी है. शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे व उनकी वाइफ राधिका धोपावकर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. भारतीय टीम के टेस्ट उप-कप्तान ने कोरोना संकट के बीच टीकाकरण का महत्व बताया.
रहाणे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, मैंने और राधिका धोपावकर दोनों ने आज वैक्सीन की पहली खुराक ली. हम न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने आसपास के लोगों के लिए भी टीकाकरण करवा रहे हैं.
मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि यदि आप पात्र हैं, तो टीकाकरण करवाएं. रहाणे अब जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से खेलेंगे.
ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया
इस सप्ताह ले आगाज में भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सभी से टीकाकरण करवाने का भी आग्रह किया, क्योंकि इससे कोरोना को ‘हराने’ में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के साथ शिखर धवन ने की ये अपील
उन्होंने देश में कोरोना संकट के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनके ‘बलिदान और समर्पण’ के लिए भी धन्यवाद दिया. धवन और रहाणे टूर्नामेंट के पोस्टपोन होने से पहले आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos