स्पोर्ट्स

प्लेयर्स कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, खेल मंत्री किरेन रिजिजू की हिदायत

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की सेकंड वेव से भारत की स्थिति खराब है. इस बीच खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने देश के प्लेयर्स को सख्त लहजे में बोला कि वो जिस भी देश के दौरे पर जाये वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और उन्हें तोड़ने की कोशिश न करें.

खेल मंत्री का ये बयान भारतीय फुटबॉल क्लब बेंगलुरू एफसी के विदेशी दौरे पर वहां के कोरोना नियमों को तोड़ने के बाद आया है. जिसके बाद मैच को कैंसिल करना पड़ा था.

खेल मंत्री ने भारतीय प्लेयर्स को ट्रेनिंग या टूर्नामेंट के लिए यात्रा करते हुए दूसरे देशों के कोरोना नियमों को तोड़ने के खिलाफ मंगलवार को चेताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने क्रोएशिया दौरे पर निकले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले निशानेबाजों को दौरे के लिए शुभकामना दी.

इसके बाद रिजिजू ने ट्वीट में लिखा, सुरक्षित यात्रा. अन्य देशों के कोरोना नियमों को कभी मत तोड़ो. ट्रेनिंग पर ध्यान लगाओ, ध्यान लगाओ और सुरक्षित रहो. हम अपने प्लेयर्स और कोचों को सभी जरूरत समर्थन मुहैया कराएंगे. आप सभी को शुभकामनाएं.

दरअसल बेंगलुरू एफसी के प्लेयर्स ने माले में आइसोलेशन से जुड़े मेजबान शहर के नियमों को तोडा था जिसके बाद ईगल्स एफसी के खिलाफ टीम के एएफसी कप प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना पड़ा था.

क्लब के मालिक पार्थ जिंदल ने बोला कि नियमों का उल्लंघन करने वाले क्लब के विदेशी प्लेयर थे. क्लब ने बाद में बिना शर्त माफी मांगी और नियम तोड़ने वाले प्लेयर्स तथा सहयोगी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया.

मालदीव के खेल मंत्री अहमद माहलूफ ने बेंगलुरू एफसी को देश से जाने को बोला था जब उसके दो प्लेयर और एक सहयोगी स्टाफ के मेंबर आइसोलेशन का नियम तोड़कर माले की सड़कों पर घूमते हुए नजर आये थे तस्वीर क्लिक हुई थी.

ये प्ले ऑफ मैच मंगलवार को होना था लेकिन माहलूफ के बयान के बाद से पोस्टपोन किया गया जिन्होंने उल्लंघन को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया था

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button